जम्मू कश्मीर: भदेरवाह के गेस्ट हाउस में तीन लोग मृत मिले, दम घुटने का संदेह

जम्मू कश्मीर: भदेरवाह के गेस्ट हाउस में तीन लोग मृत मिले, दम घुटने का संदेह

भदेरवाह/जम्मू, दो जनवरी (भाषा) जम्मू कश्मीर के डोडा जिले में स्थित एक ‘गेस्ट हाउस’ में तीन लोग संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाए गए। अधिकारियों ने यह जानकरी दी।

अधिकारियों ने बताया कि होटल के कमरे में अंगीठी रखी मिली और संभवत: दम घुट जाने से तीनों की मौत हुई।

पुलिस के अनुसार, एक व्यक्ति ने उन्हें सूचना दी कि उसका भाई भदेरवाह गया हुआ था और वह उसके फोन का जवाब नहीं दे रहा है। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने बुधवार देर रात शिकायतकर्ता के भाई के मोबाइल फोन की ‘लोकेशन’ पता लगाई और मौके पर एक टीम भेजी।

अधिकारियों ने बताया कि टीम ने शिकायतकर्ता के भाई के वाहन का पता लगाया और पाया कि उन्होंने भदेरवाह में रॉयल इन गेस्ट हाउस में एक कमरा बुक किया था।

उन्होंने बताया कि कमरे का दरवाजा खटखटाने पर कोई जवाब नहीं मिलने की स्थिति में पुलिस ने दरवाजा तोड़ा और अंदर तीन लोगों को बेहोश पाया।

अधिकारियों ने बताया कि चिकित्सकों और फोरेंसिक विशेषज्ञों की टीम को घटनास्थल पर बुलाया गया और चिकित्सकों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया।

मौत का असल कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हुआ है, लेकिन डोडा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) संदीप मेहता ने कहा कि प्रारंभिक जांच में दम घुटने की बात सामने आई है।

एसएसपी ने बताया कि कमरे के अंदर एक अंगीठी पाई गई है, संभवत: इसी के कारण दम घुटा होगा। लेकिन फोरेंसिक रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है और मामले में जांच की जा रही है।

मृतकों की पहचान मुकेश कुमार, आशुतोष और सनी चौधरी के रूप में हुई है। ये सभी जम्मू निवासी हैं।