संविधान निर्माताओं के दृष्टिकोण को साकार करने के लिए खुद को फिर से समर्पित करने का समय: धनखड़
By Loktej
On
नयी दिल्ली, 31 दिसंबर (भाषा) उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने देशवासियों को नये साल की शुभकामनाएं देते हुए मंगलवार को कहा कि यह उचित वक्त है जब देशवासियों को संविधान निर्माताओं के दृष्टिकोण को साकार करने के लिए खुद को फिर से समर्पित करना चाहिए।
नये साल की पूर्व संध्या पर अपने संदेश में धनखड़ ने कहा, ‘‘हमारे लिए 2047 में ‘विकसित भारत’ की ओर बढ़ते हुए अपने संविधान निर्माताओं के दृष्टिकोण को साकार करने के लिए खुद को फिर से समर्पित करने का समय है।’’
उन्होंने कहा कि देश के लोगों को दृढ़ संकल्प के साथ आगे बढ़ना चाहिए, लोकतांत्रिक मूल्यों को पोषित करना चाहिए और हमेशा राष्ट्र को सर्वोपरि रखने का संकल्प लेना चाहिए।
Tags: Jagdeep Dhankhar