वेंटीव हॉस्पिटैलिटी का शेयर पहले दिन के कारोबार में करीब 10 प्रतिशत चढ़ा

वेंटीव हॉस्पिटैलिटी का शेयर पहले दिन के कारोबार में करीब 10 प्रतिशत चढ़ा

नयी दिल्ली, 30 दिसंबर (भाषा) वेंटिव हॉस्पिटैलिटी लिमिटेड का शेयर सोमवार को शेयर बाजारों में अपने निर्गम मूल्य 643 रुपये से करीब 10 प्रतिशत की तेजी के साथ बंद हुआ।

बीएसई पर कंपनी शेयर 11.68 प्रतिशत की बढ़त के साथ 718.15 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ। बाद में यह 16.45 प्रतिशत चढ़कर 748.80 रुपये पर पहुंच गया। अंत में यह 9.57 प्रतिशत की बढ़त के साथ 704.55 रुपये पर बंद हुआ।

एनएसई पर कंपनी के शेयर ने 11.35 प्रतिशत की तेजी के साथ 716 रुपये पर शुरुआत की। बाद में यह 9.54 प्रतिशत की बढ़त के साथ 704.35 रुपये पर बंद हुआ।

कंपनी का बाजार मूल्यांकन 16,454.17 करोड़ रुपये रहा।

वेंटिव हॉस्पिटैलिटी लिमिटेड के 1,600 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को बोली के अंतिम दिन गत मंगलवार को 9.82 गुना अभिदान मिला था।

आईपीओ के लिए 610-643 प्रति शेयर का मूल्य दायरा तय किया गया था।

वेंटिव हॉस्पिटैलिटी का पूर्व में नाम आईसीसी रियल्टी था। यह अमेरिका स्थित ब्लैकस्टोन ग्रुप और पंचशील रियल्टी के बीच संयुक्त उद्यम है।