एनसीसी गणतंत्र दिवस शिविर में रिकॉर्ड 917 लड़कियों सहित 2,361 कैडेट भाग ले रहे

एनसीसी गणतंत्र दिवस शिविर में रिकॉर्ड 917 लड़कियों सहित 2,361 कैडेट भाग ले रहे

नयी दिल्ली, 30 दिसंबर (भाषा) देश भर से कुल 2,361 एनसीसी कैडेट सोमवार को दिल्ली छावनी में शुरू हुए और एक महीने तक चलने वाले गणतंत्र दिवस शिविर में भाग ले रहे हैं।

इस वार्षिक कार्यक्रम में 917 बालिका कैडेट भी भाग लेंगी जो अब तक की सबसे बड़ी संख्या है।

कुल 2,361 एनसीसी कैडेट में से 114 जम्मू कश्मीर और लद्दाख से तथा 178 पूर्वोत्तर क्षेत्र से हैं।

रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि इसके अलावा 'यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम' के तहत 14 मित्र देशों के कैडेट और अधिकारी भी शिविर में भाग लेंगे।

एनसीसी गणतंत्र दिवस शिविर-2025 आज सर्व धर्म पूजा के साथ दिल्ली छावनी के करिअप्पा परेड ग्राउंड में शुरू हुआ।

मंत्रालय ने बताया कि शिविर में सभी 28 राज्यों और आठ केंद्र शासित प्रदेशों के कुल 2,361 कैडेट भाग ले रहे हैं।

बयान में कहा गया, "917 बालिका कैडेट की भागीदारी के साथ इस वर्ष के शिविर में बालिका कैडेट की सबसे बड़ी संख्या होगी।"

राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल गुरबीरपाल सिंह ने प्रतिष्ठित शिविर के लिए चुने जाने पर सभी कैडेट को बधाई देते हुए उनका स्वागत किया।

 

Tags: Delhi