कैरारो इंडिया का शेयर निर्गम मूल्य से 7.52 प्रतिशत की गिरावट के साथ सूचीबद्ध

कैरारो इंडिया का शेयर निर्गम मूल्य से 7.52 प्रतिशत की गिरावट के साथ सूचीबद्ध

नयी दिल्ली, 30 दिसंबर (भाषा) कैरारो इंडिया लिमिटेड का शेयर अपने निर्गम मूल्य 704 रुपये से 7.52 प्रतिशत की गिरावट के साथ सोमवार को बाजार में सूचीबद्ध हुआ।

बीएसई पर शेयर 660 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ, जो निर्गम मूल्य से 6.25 प्रतिशत की गिरावट दर्शाता है। बाद में यह 10 प्रतिशत फिसलकर 633.30 रुपये पर आ गया।

एनएसई पर शेयर 7.52 प्रतिशत की गिरावट के साथ 651 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ।

कंपनी का बाजार मूल्यांकन 3,679.15 करोड़ रुपये रहा।

कैरारो इंडिया लिमिटेड के 1,250 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को बोली के अंतिम दिन 1.12 गुना अभिदान मिला था।

आईपीओ के लिए 668-704 रुपये प्रति शेयर का मूल्य दायरा तय किया था।

कैरारो इंडिया लिमिटेड ऑफ-हाइवे वाहनों तथा कृषि व विनिर्माण उपकरणों के लिए ‘ट्रांसमिशन सिस्टम’ बनाती है।

आईपीओ पूरी तरह से कैरारो इंटरनेशनल एस ई द्वारा 1,250 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) था। इसमें कोई नया निर्गम शामिल नहीं था।