समय की हर कसौटी पर खरा उतरा है संविधान : प्रधामंत्री मोदी
नयी दिल्ली, 29 दिसंबर (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को कहा कि संविधान समय की हर कसौटी पर खरा उतरा है और यह ‘‘हमारा मार्गदर्शक’’ है।
मोदी ने अपने मासिक ‘मन की बात’ कार्यक्रम में कहा कि अगले गणतंत्र दिवस पर संविधान को लागू हुए 75 वर्ष होने जा रहे हैं।
उन्होंने कहा, “हम सभी के लिए बहुत गौरव की बात है। हमारे संविधान निर्माताओं ने हमें जो संविधान सौंपा है वो समय की हर कसौटी पर खरा उतरा है। संविधान हमारा मार्गदर्शक है।”
मोदी ने कहा कि यह भारत का संविधान ही है जिसकी वजह से वह आज यहां हैं।
उन्होंने लोगों से ‘कॉन्स्टिट्यूशन75 डॉट कॉम’ वेबसाइट देखने को कहा, जिसे देश के नागरिकों को संविधान की विरासत से जोड़ने के लिए शुरू किया गया है।
मोदी ने कहा कि लोग इस पर संविधान की प्रस्तावना पढ़कर अपना वीडियो अपलोड कर सकते हैं, साथ ही अलग-अलग भाषाओं में संविधान पढ़ सकते हैं और संविधान के बारे में प्रश्न भी पूछ सकते हैं।
उन्होंने कहा कि इस वर्ष 26 नवंबर को संविधान दिवस से एक वर्ष तक जारी रहने वाली कई गतिविधियां शुरू हुई हैं।