अहमदाबाद : कांग्रेस की गुजरात इकाई मनमोहन सिंह के सम्मान में सोमवार को श्रद्धांजलि सभा आयोजित करेगी
By Loktej
On
अहमदाबाद, 28 दिसंबर (भाषा) कांग्रेस की गुजरात इकाई पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के सम्मान में सोमवार को एक श्रद्धांजलि सभा आयोजित करेगी।
कांग्रेस की ओर से शनिवार को जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक, ‘‘शोकसभा में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष शक्ति सिंह गोहिल, विपक्ष के नेता अमित चावड़ा के साथ ही पार्टी के सांसद, विधायक और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे।’’
भारत में आर्थिक सुधारों के जनक कहे जाने वाले पूर्व वित्त मंत्री और दो बार प्रधानमंत्री रहे मनमोहन सिंह का बृहस्पतिवार को निधन हो गया था। वह 92 साल के थे।