जम्मू-कश्मीर में मुगल रोड पर हिमपात में फंसे छह लोगों को बचाया गया
By Loktej
On
पुंछ/जम्मू, 28 दिसंबर (भाषा) जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में मुगल रोड पर भारी हिमपात के बीच फंसे छह लोगों को पुलिस ने बचा लिया। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि शुक्रवार रात शोपियां से सुरनकोट जा रहे दो वाहन छत्ता पानी में हिमपात में फंस गए, जिससे उनमें सवार लोग चुनौतीपूर्ण मौसमी परिस्थितियों में घिर गए।
पुलिस ने बताया कि उसकी एक टीम मौके पर पहुंची और त्वरित बचाव अभियान चलाकर सभी को सुरक्षित बाहर निकाला।
पुलिस ने यात्रियों को सलाह दी है कि वे हिमपात और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में यात्रा करते समय सावधानी बरतें तथा मौसम की स्थिति के बारे में जानकारी रखें।
Tags: Jammu and Kashmir