सूरत : डायमंड पार्क में फायर सेफ्टी प्रशिक्षण शिविर का हुआ आयोजन
डेमो दिखाकर लोगों को प्रशिक्षण भी दिया गया
डीजीडीसी लिमिटेड और डीआईपी इंडस्ट्रियल मैनेजमेंट सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड की ओर से सचिन डायमंड पार्क में फायर सेफ्टी का प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। अंकलेश्वर से आये फायर अधिकारी जगदीश कांबलिया, सचिन जीआईडीसी की फायर स्टेशन की टीम ने डीआईपी में हाइट लिमिट गेट के पास 400 लोगों की उपस्थिति में फायर एवं अन्य आकस्मिक दुर्घटनाओं से बचने के उपाय बताएं।
जगदीश भाई ने अपने संबोधन में आग के प्रकार, बुझाने की विधियां ,फायर सिलेंडर चलाने की तकनीकी, दुर्घटनाग्रस्त व्यक्तियों को बचाने का उपाय, फायर की गाड़ियों को उपयोग करने की तकनीकी से लोगों को अवगत कराया। डेमो दिखाकर लोगों को प्रशिक्षण भी दिया गया। सचिन जीआईडीसी के फायरमैन रुपेश पाटिल, नीरव पटेल, अजीत महतो, अमोल पोडसे, किरण चौधरी आदि प्रशिक्षण कार्यों में सम्मिलित थे। उपस्थित अतिथियों में मोहित सिंगला, राजेशभाई सिंगला, किशोरभाई पटेल, प्रदीप भाई आदि थे। आयोजकों की टीम में अजय शर्मा, हार्दिक महाले, राकेश पटेल, हेमलभाई, काजल पांडे, हेमंत गोहिल, अमितभाई आदि शामिल थे।