सूरत : माहेश्वरी महासभा की सभी फ्लेगशिप योजनाओं का लाभ अन्तिम सदस्य तक पहुंचाएं : राजेश कृष्ण बिरला
पदाधिकारी छोटी-छोटी समूह बैठकों के माध्यम से समाज बंधुओं को जानकारी प्रदान करें
सूरत जिला माहेश्वरी सभा के आतिथ्य में आयोजित सूरत समागम -2024 में समूह बैठकों में पश्चिमांचल उपाध्यक्ष राजेश कृष्ण बिरला (कोटा) ने माहेश्वरी समाज की सभी 12 क्षेत्रीय सभाओं के अध्यक्षों, सचिवों से बैठक कर अनुरोध किया कि वे महासभा की सभी फ्लेगशिप योजनाओं का लाभ अन्तिम सदस्य तक किस तरह पहुंचें उसके लिए छोटी-छोटी समूह बैठकों के माध्यम से समाज बंधुओं को जानकारी प्रदान करें एवं अपने स्तर पर प्रयास करें कि सभी की सहभागिता से इन योजनाओं का लाभ समाज के अधिक से अधिक समाज जन प्राप्त कर सके।
इस समूह बैठक में जिला सभा कोषाध्यक्ष रामसहाय सोनी, कार्यसमिति सदस्य ओमप्रकाश देवपुरा, कृष्ण कुमार तापड़िया,क्षेत्रीय सभा अध्यक्ष सुनील माहेश्वरी, चैनसुख झंवर, दीपक डागा,पूनम मालपानी, सतीश कोठारी,सचिव राकेश पुंगलिया, सुनील जागेटिया, दीपक काबरा, मुकेश झंवर,प्रदीप बियाणी, विक्की भूतड़ा, महावीर रांदर सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।