उप्र: बिजनौर में सड़क दुर्घटना में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत
बिजनौर (उप्र), 27 दिसंबर (भाषा) एकमात्र संतान की बीमारी के कारण पति-पत्नी के बीच सुलह तो हो गई, लेकिन कुदरत को कुछ और मंजूर था। तीनों की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई।
थाना प्रभारी किरतपुर राकेश कुमार ने बताया कि गांव डबासोवाला उमरी निवासी रवींद्र (35) अपनी पत्नी शीतल (30) और छह साल की इकलौती बेटी आयुषी के साथ बृहस्पतिवार शाम मोटरसाइकिल से किरतपुर से बिजनौर जा रहे थे।
उन्होंने बताया कि गांव बूढ़पुर नैन सिंह के पास सामने से आ रही वैन का टायर फट गया जिससे वैन अनियंत्रित होकर मोटरसाइकिल से टकरा गई। इलाज के दौरान तीनों की मौत हो गई। रवींद्र अपनी बेटी के लिए दवा लेने जा रहा था।
पुलिस के अनुसार, रवींद्र और उसकी पत्नी शीतल के बीच 19 दिसंबर को इतना झगड़ा हुआ था कि शीतल की शिकायत पर पुलिस ने रवींद्र को गिरफ्तार कर लिया था। इसके बाद से दोनों में बोलचाल बंद थी, लेकिन बेटी के बीमार होने पर दोनों में सुलह हो गई थी।