संभल में मोटरसाइकिल सवार को बोलेरो ने काफी दूर तक घसीटा, गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज
संभल (उप्र), 30 दिसंबर (भाषा) संभल जिला मुख्यालय की कोतवाली पुलिस ने एक मोटरसाइकिल सवार को बोलेरो द्वारा घसीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया है। सोमवार को इलाज के दौरान मोटरसाइकिल सवार की मौत हो गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी।
संभल कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) अनुज कुमार तोमर ने बताया कि एक बोलेरो गाड़ी के चालक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया गया है और वाहन को जब्त कर लिया गया है।
वायरल वीडियो में तेज रफ्तार कार के पीछे शीशे पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के स्टीकर पर ग्राम प्रधान लिखा हुआ नजर आ रहा है।
इस संदर्भ में हयातनगर निवासी प्यारे लाल नामक एक व्यक्ति ने पुलिस को बताया कि मुरादाबाद जिले के मैनाठेर थाना इलाके के गांव शहजाद खेड़ा निवासी उनके रिश्तेदार सुखवीर (50) रविवार शाम को हयातनगर में अपनी ससुराल से मोटरसाइकिल पर अपने घर जा रहे थे तभी संभल से निकलते ही मुरादाबाद मार्ग पर एक बोलेरो गाड़ी ने उन्हें टक्कर मार दी और चालक उन्हें बहुत दूर तक घसीटता ले गया।
शिकायत में बताया गया कि इससे सुखवीर बुरी तरह घायल हो गए और उसके बाद उन्हें संभल के अस्पताल ले गए, जहां से उन्हें मुरादाबाद रेफर कर दिया गया।
पुलिस ने बताया कि सोमवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
थाना प्रभारी ने बताया कि मामले में पुलिस अग्रिम विधिक कार्रवाई कर रही है।