गुजरात के साबरकांठा जिले में डेरी में दम घुटने से मजदूर की मौत
By Loktej
On
हिम्मतनगर, 26 दिसंबर (भाषा) गुजरात के साबरकांठा जिले के हिम्मतनगर कस्बे के निकट एक दूध प्रसंस्करण केंद्र में बॉयलर के निकट एक क्षेत्र की सफाई करने गए 25 वर्षीय श्रमिक की दम घुटने से मौत हो गई। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि किरपालसिंह जाला नामक मजदूर को बचाने की कोशिश में बेहोश हुए दो अन्य लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। मौत का सही कारण अभी पता नहीं चल पाया है।
साबर डेरी जहां ये घटना हुई, के अधिकारियों ने किसी भी तरह के गैस रिसाव से इनकार किया है।
पुलिस उपाधीक्षक ए.के. पटेल ने कहा, "हमें पता चला कि बॉयलर के पास काम करते समय बेहोश होने के बाद तीन लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया जिसके बाद हम मौके पर पहुंचे। उनमें से एक की मौत हो गई है और अन्य दो का इलाज जारी है। मामले में जांच की जा रही है।"
Tags: Sabarkantha