नयी दिल्ली : अदाणी समूह के 10 शेयरों में तेजी, अदाणी पोर्ट्स पांच प्रतिशत से अधिक चढ़ा
यह सेंसेक्स के शेयरों में सबसे अधिक लाभ कमाने वाले शेयरों में से एक रहा
नयी दिल्ली, 26 दिसंबर (भाषा) अदाणी समूह की 11 सूचीबद्ध कंपनियों में से 10 के शेयरों में बृहस्पतिवार को तेजी आई। शेयर बाजार में नरम रुख के बीच अदाणी पोर्ट्स का शेयर पांच प्रतिशत से अधिक चढ़ा।
अदाणी पोर्ट्स के शेयर में 5.19 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई। यह सेंसेक्स के शेयरों में सबसे अधिक लाभ कमाने वाले शेयरों में से एक रहा।
बीएसई पर अदाणी ग्रीन एनर्जी का शेयर 3.22 प्रतिशत चढ़ा, अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस 2.67 प्रतिशत, अदाणी पावर 2.25 प्रतिशत, सांघी इंडस्ट्रीज 1.75 प्रतिशत, अदाणी एंटरप्राइजेज 1.23 प्रतिशत, अंबुजा सीमेंट्स 1.23 प्रतिशत, एसीसी 0.75 प्रतिशत, अदाणी विल्मर 0.33 प्रतिशत और अदाणी टोटल गैस का शेयर 0.08 प्रतिशत चढ़ा।
हालांकि, एनडीटीवी के शेयर में 0.52 प्रतिशत की गिरावट आई।
समूह की सभी 11 कंपनियों का संयुक्त बाजार मूल्यांकन 12,98,249.11 करोड़ रुपये रहा।
बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 0.39 अंक गिरकर 78,472.48 अंक पर और एनएसई का निफ्टी 22.55 अंक की बढ़त के साथ 23,750.20 अंक पर बंद हुआ।