भारत की मार्टिना देवी ने एशियाई जूनियर भारोत्तोलन चैम्पियनशिप में रजत पदक जीता
By Loktej
On
दोहा, 25 दिसंबर (भाषा) भारतीय भारोत्तोलक मार्टिना देवी ने यहां एशियाई जूनियर भारोत्तोलन चैम्पियनशिप में महिलाओं की जूनियर प्लस 87 किलो श्रेणी में रजत पदक जीता ।
मणिपुर की 18 वर्ष की मार्टिना ने 225 किलो (96 और 129 किलो ) वजन उठाकर दूसरा स्थान हासिल किया । उन्होंने क्लीन एंड जर्क में भी रजत और स्नैच में कांस्य पदक हासिल किया ।
उनका व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 237 किलो है जो उन्होंने इस साल जूनियर विश्व चैम्पियनशिप में किया था ।
Tags: Weight Lifting