राजस्थान : अनियंत्रित ट्रक कार पर पलटा, तीन लोगों की मौत

जयपुर, 23 दिसंबर (भाषा) राजस्थान के दौसा जिले के मेहंदीपुर बालाजी थाना क्षेत्र में सोमवार शाम एक अनियंत्रित ट्रक कार पर पलट गया, जिससे कार सवार तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए।

पुलिस उपाधीक्षक (मानपुर) दीपक कुमार मीणा ने बताया कि जयपुर से भरतपुर की ओर जा रहा एक ट्रक बालाजी मोड़ पर अनियंत्रित होकर एक कार पर पलट गया, जिससे कार में सवार तीन लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए।

मीणा के मुताबिक, घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए सिकराय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के मुर्दाघर भेजवाया गया है।

मीणा के अनुसार, दो मृतकों की पहचान मध्यप्रदेश के ग्वालियर निवासी कंचन सिंह और अंकित सिंह के रूप में की गई है। उन्होंने कहा कि पुलिस हादसे की जांच कर रही है।

भाषा

कुंज पारुल

पारुल

Tags: