पैंतालिस सौ रुपये खर्च करके हेलीकॉप्टर से मंगलुरु शहर का आसमान से लिया जा सकता है नजारा
मंगलुरु, 24 दिसंबर (भाषा) मंगलुरु में महीने भर चलने वाले तटीय उत्सव करावली के दौरान कोई भी व्यक्ति 4500 रुपये खर्च करके हेलीकॉप्टर की सवारी करके आसमान से इस शहर का नजारा ले सकता है।
कर्नाटक सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि 4500 रुपये में हेलीकॉप्टर सेवा शुरू की गई है जिसका संचालन मंगलुरु में अड्यार के सह्याद्री इंजीनियरिंग कॉलेज के मैदान से किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि आम लोग हेलीकॉप्टर की सवारी करके शहर के अद्भुत दृश्यों और समुद्र तट की खूबसूरती का आनंद ले सकते हैं।
उन्होंने बताया कि हेलीकॉप्टर में एक बार में छह लोग बैठकर शहर का आसमान से अवलोकन कर सकते हैं और इसके लिए प्रति व्यक्ति किराया 4,500 रुपये निर्धारित किया गया है। उन्होंने इस उत्सव के दौरान हेलीकॉप्टर से यात्रा करने के इच्छुक लोग इसके लिए निर्धारित वेबसाइट से बुकिंग कर सकते हैं।
मंगलुरु के उपायुक्त मुल्लई मुहिलन ने कहा कि हेली-टैक्सी सेवा का उद्देश्य त्योहार के अनुभव को और आनन्ददायक बनाना है।
दक्षिण कन्नड़ जिले के प्रभारी मंत्री दिनेश गुंडू राव ने शनिवार को करावली उत्सव मैदान में करावली उत्सव का उद्घाटन किया था।
भाषा इन्दु नोमान अमित
अमित