‘पुष्पा-2’ के निर्माताओं ने भगदड़ में जान गंवाने वाली महिला के परिवार को 50 लाख रुपये सहायता दी
By Loktej
On
हैदराबाद, 23 दिसंबर (भाषा) अल्लू अर्जुन अभिनीत फिल्म ‘पुष्पा-2’ के निर्माताओं ने चार दिसंबर को यहां संध्या सिनेमाघर में फिल्म दिखाये जाने के दौरान मची भगदड़ में जान गंवाने वाली महिला के परिवार को सोमवार को 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की।
निर्माता नवीन यरनेनी उस अस्पताल में पहुंचे, जहां मृतक महिला के आठ वर्षीय बेटे का इलाज किया जा रहा है और परिवार को एक चेक सौंपा।
उन्होंने महिला की मौत पर शोक व्यक्त करते हुए संवाददाताओं से कहा कि चेक महिला के पति को सौंप दिया गया क्योंकि वह परिवार की मदद करना चाहते थे।
भाषा जितेंद्र धीरज
धीरज
Tags: