पर्यटक नौका ‘नीलकमल’ पर क्षमता से अधिक लोग सवार थे : पुलिस
मुंबई, 19 दिसंबर (भाषा) मुंबई पुलिस ने बृहस्पतिवार को कहा कि गेटवे ऑफ इंडिया के पास नौसेना के एक पोत से टक्कर लगने के बाद दुर्घटनाग्रस्त हुई पर्यटक नौका ‘नीलकमल’ की क्षमता 90 यात्रियों की थी, लेकिन उस पर 100 से अधिक लोग सवार थे।
बुधवार को हुए इस हादसे में पोत और पर्यटक नौका पर सवार 13 लोगों की जान चली गई और 98 लोगों को बचा लिया गया।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि महाराष्ट्र समुद्री बोर्ड द्वारा पर्यटक नौका के संबंध में जारी दस्तावेजों के अनुसार, इसमें 84 यात्रियों और चालक दल के छह सदस्यों को ले जाने की अनुमति थी, लेकिन नौका पर 100 से अधिक लोग सवार थे।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने नौका से संबंधित सभी दस्तावेज एकत्र कर लिए हैं।
अधिकारी ने बताया कि कोलाबा पुलिस थाने में नौसेना के पोत चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। प्राथमिकी में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) के प्रावधानों के तहत लापरवाही के कारण मौत और दूसरों की सुरक्षा या जीवन को खतरे में डालने वाला कृत्य समेत अन्य धाराएं शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि समुद्र में टक्कर के समय ‘नीलकमल’ पर दो जर्मन नागरिक और एक कनाडाई नागरिक सवार थे और उन्हें सुरक्षित बचा लिया गया।
अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने अब तक नौ लोगों के बयान दर्ज किए हैं, जिन्हें भारतीय नौसेना, तटरक्षक बल, मुंबई पुलिस और सीआईएसएफ की टीमों ने बचाया था। उन्होंने बताया कि सभी मृतकों की पहचान कर ली गई है।
अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना से प्रभावित नौसेना का पोत भारतीय नौसेना के कब्जे में है और पुलिस जब भी जांच के लिए जरूरत होगी, इसकी मांग करेगी।