पुणे में फुटपाथ पर सो रहे लोगों को ट्रक ने कुचला, तीन लोगों की मौत और छह घायल

पुणे में फुटपाथ पर सो रहे लोगों को ट्रक ने कुचला, तीन लोगों की मौत और छह घायल

पुणे, 23 दिसंबर (भाषा) महाराष्ट्र के पुणे शहर में फुटपाथ पर सो रहे लोगों को एक ट्रक ने कुचल दिया जिससे दो बच्चों समेत तीन लोगों की मौत हो गई और छह लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि यह घटना वाघोली इलाके में रविवार देर रात 12 बजकर 55 मिनट पर हुई, जहां फुटपाथ पर कई लोग सो रहे थे।

उसने बताया कि अमरावती के निवासी ये लोग मजदूर थे जो काम की तलाश में कुछ दिन पहले पुणे आए थे।

एक अधिकारी ने बताया कि ट्रक चालक गजानन तोतरे (26) को घटना के बाद गिरफ्तार कर लिया गया और यह पता लगाने के लिए उसका चिकित्सीय परीक्षण किया जा रहा है कि क्या वह शराब के नशे में गाड़ी चला रहा था ?

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘‘केसनंद फाटा इलाके के पास फुटपाथ पर कई लोग सो रहे थे और एक ट्रक ने उन्हें कुचल दिया जिससे तीन लोगों की मौत हो गई। फुटपाथ पर सो रहे लोगों में अधिकतर मजदूर थे।’’

पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान वैभवी पवार (एक), वैभव पवार (दो) और विशाल पवार (22) के रूप में हुई है।

उन्होंने बताया कि घायलों की पहचान जानकी पवार (21), रिनिशा पवार (18), रोशन भोसले (9), नागेश पवार (27), दर्शन वैराल (18) और अलीशा पवार (47) के रूप में हुई जिन्हें ससून सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुणे के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (पूर्वी क्षेत्र) मनोज पाटिल ने बताया कि वाघोली पुलिस थाने के पास ट्रक चालक ने अपने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया और फुटपाथ पर सो रहे कई लोगों को कुचल दिया।

उन्होंने कहा, ‘‘प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, ये लोग अमरावती जिले के निवासी थे और कुछ दिन पहले ही काम की तलाश में पुणे आए थे।’’

अधिकारी ने बताया, ‘‘हमने ट्रक चालक को मौके से गिरफ्तार कर लिया। हम दुर्घटना के अन्य तथ्यों की भी जांच कर रहे हैं। ट्रक चालक के खिलाफ सभी संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। दुर्घटना के समय वह नशे में था या नहीं, इसकी पुष्टि के लिए चिकित्सीय जांच की जा रही है।’’