नये साल में विदेशी पर्यटकों को रिझाने के लिए तैयार आतिथ्य क्षेत्र

नये साल में विदेशी पर्यटकों को रिझाने के लिए तैयार आतिथ्य क्षेत्र

(राजकुमार लीशेम्बा)

नयी दिल्ली, 22 दिसंबर (भाषा) भारतीय आतिथ्य उद्योग विदेशी पर्यटकों के लिए लाल कालीन बिछाने के साथ 2025 के स्वागत के लिए पूरी तरह तैयार है।

अनुमान है कि विदेशी पर्यटकों की संख्या नये साल में कोविड-19 महामारी से पहले के स्तर को पार कर जाएगी, और देश की अर्थव्यवस्था में अपना महत्वपूर्ण योगदान जारी रखेगी।

यह क्षेत्र 2047 तक भारत की अर्थव्यवस्था में 1,000 अरब डॉलर का योगदान करने के लिए तैयार है। क्षेत्र को हालांकि सरकार से एकीकृत लाइसेंसिंग, कार्यबल का कौशल विकास और लक्षित बुनियादी ढांचा निवेश जैसे नीतिगत हस्तक्षेप की उम्मीद भी है।

भारत के दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी वैश्विक अर्थव्यवस्था बनने के क्रम में पैदा होने वाली मांग को पूरा करने के लिए यह जरूरी है।

होटल एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एचएआई) के अध्यक्ष के बी काचरू ने पीटीआई-भाषा से कहा, “भारत का लक्ष्य 2047 तक तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनना है और आतिथ्य क्षेत्र इस लक्ष्य को प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए तैयार है। अर्थव्यवस्था पर इस क्षेत्र का विनिर्माण और कृषि से कहीं अधिक गुणक प्रभाव है।”

उन्होंने आतिथ्य उद्योग के भविष्य को आशाजनक बताते हुए कहा कि होटल के कमरे अधिक भरे रहने और प्रति कमरा अधिक आय की उम्मीद है।

इसी तरह की उम्मीद जताते हुए इंडियन होटल्स कंपनी लिमिटेड (आईएचसीएल) के प्रबंध निदेशक (एमडी) और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) पुनीत चटवाल ​​ने कहा कि आतिथ्य क्षेत्र में मांग में उछाल जारी रहेगी।

फेडरेशन ऑफ होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एफएचआरएआई) के उपाध्यक्ष प्रदीप शेट्टी ने कहा कि 2025 में भारत के आतिथ्य और पर्यटन क्षेत्रों के लिए संभावनाएं बहुत आशाजनक हैं।

उन्होंने कहा, 'देखो अपना देश' जैसी पहलों और स्वदेश दर्शन 2.0 योजना के तहत बुनियादी ढांचे में सुधार से घरेलू पर्यटन में 15-20 प्रतिशत की वृद्धि होने की उम्मीद है।

उन्होंने आगे कहा, “देश में अंतरराष्ट्रीय पर्यटन में उल्लेखनीय वृद्धि होने की उम्मीद है। विदेशी पर्यटकों के आगमन की संख्या 1.7 करोड़ को पार कर सकती है, जिससे 36 अरब डॉलर से अधिक की विदेशी मुद्रा मिलेगी।”

पर्यटन मंत्रालय को उम्मीद है कि 2028 तक 3.05 करोड़ अंतरराष्ट्रीय आगंतुक भारत आएंगे।