यूनेस्को की विश्व धरोहर शिमला-कालका रेलवे लाइन पर विशेष ट्रेन शुरू
शिमला, 20 दिसंबर (भाषा) उत्तर रेलवे ने शुक्रवार को संयुक्त राष्ट्र शैक्षिक, वैज्ञानिक तथा सांस्कृतिक संगठन (यूनेस्को) की विश्व धरोहर 'शिमला-कालका नैरो गेज रेलवे लाइन' पर नववर्ष और शीतकालीन सत्र के लिए विशेष ट्रेन सेवा शुरू की। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
शिमला रेलवे स्टेशन के स्टेशन अधीक्षक संजय घेरा ने बताया कि छुट्टियों के मौसम में शिमला आने वाले पर्यटकों के लिए ये ट्रेनें 28 फरवरी, 2025 तक चलेंगी।
उन्होंने बताया कि पहले दिन 81 यात्री ट्रेन में सवार हुए।
ट्रेन की समय सारणी के अनुसार, ट्रेन 52443 (केएलके-एसएमएल) सुबह 8:05 बजे कालका से रवाना होगी और दोपहर एक बजकर 35 मिनट पर शिमला पहुंचेगी। इसी तरह, दूसरी ट्रेन 52444 शिमला से शाम चार बजकर 50 मिनट पर रवाना होगी और रात पौने नौ बजे कालका पहुंचेगी।
घेरा ने कहा कि ये विशेष ट्रेन न केवल पर्यटन को बढ़ावा देने में सहायक होंगी, बल्कि रेलवे के लिए राजस्व भी उत्पन्न करेंगी।
उन्होंने कहा कि ट्रेन में लगभग 156 यात्री बैठ सकते हैं।
भाषा योगेश अविनाश
अविनाश