बजाज ऑटो ने चेतक ई-स्कूटर की नई शृंखला पेश की
पुणे, 20 दिसंबर (भाषा) प्रमुख वाहन विनिर्माता बजाज ऑटो ने शुक्रवार को अपने चेतक ब्रांड के इलेक्ट्रिक स्कूटर की नई शृंखला पेश की। कंपनी ने कहा कि वह अगले वित्त वर्ष से ई-स्कूटर का निर्यात शुरू कर सकती है।
कंपनी ने बताया कि चेतक ई-स्कूटर 27.6 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी के साथ बाजार में अग्रणी बन गया है। नई ‘35 शृंखला’ में तीन संस्करण - 3501, 3502 और 3503 शामिल हैं।
इनमें से ‘3501’ की शुरुआती कीमत 1.27 लाख रुपये और ‘3502’ की 1.20 लाख रुपये है। तीसरे संस्करण की कीमत की घोषणा बाद में की जाएगी।
कंपनी ने कहा कि ‘3501’ शृंखला के ई-स्कूटरों की आपूर्ति दिसंबर के अंत में तथा ‘3502’ की आपूर्ति जनवरी में शुरू होने की उम्मीद है।
बजाज ऑटो के कार्यकारी निदेशक राकेश शर्मा ने कहा, “हम विभिन्न महाद्वीपों में एक दर्जन बाजारों को लक्ष्य बना रहे हैं। हम ‘35’ शृंखला से इसकी शुरुआत करेंगे।”