आंध्र प्रदेश : बक्से में बंद कर शव भेजा; मांगे डेढ़ करोड़ रूपये

आंध्र प्रदेश : बक्से में बंद कर शव भेजा; मांगे डेढ़ करोड़ रूपये

येंदागंदी (आंध्र प्रदेश), 20 दिसंबर (भाषा) आंध्र प्रदेश के पश्चिमी गोदावरी जिले में एक परिवार को एक बक्से में 45 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति का शव सौंपा गया और उनसे एक करोड़ रुपये से अधिक की मांग की गई। साथ में भेजे एक पत्र में दावा किया गया है कि बरसों पहले लिए गए ऋण की यह ब्याज समेत राशि है और अगर किसी अमंगल से बचना है तो इसका भुगतान कर दें।

पुलिस ने यह जानकारी दी।

यह बक्सा बृहस्पतिवार रात को परिवार के निर्माणाधीन मकान पर पहुंचाया गया।

जिला पुलिस अधीक्षक अदनान नईम आसमी ने बताया कि परिवार को बक्से के साथ एक पत्र दिया गया, जिसमें उनसे 1.3 करोड़ रुपये की मांग की गई है। परिवार में चार सदस्य हैं।

आसमी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘कल रात शव इस स्थान (निर्माणाधीन मकान) पर पहुंचाया गया।’’

उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की विस्तृत जानकारी के लिए जांच कर रही है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार यह 'बक्सा' एक ऑटोरिक्शा में उंडी मंडल के येंदागंदी गांव में सागी तुलसी के निर्माणाधीन मकान पर पहुंचाया गया।

संयोग है कि तुलसी का पति करीब 10 साल पहले लापता हो गया था जिसके कारण वह अपने माता-पिता के साथ रह रही थी।

आसमी ने बताया कि वह (तुलसी) पहले अपने माता-पिता के साथ रहती थी लेकिन बाद में वह किराए के मकान में रहने लगी।

बाद में तुलसी ने अपने माता-पिता के घर से लगभग एक किलोमीटर दूर एक नया घर बनाना शुरू किया। इस निर्माण में उसकी मदद एक व्यक्ति ने की जिसने उसे सितंबर महीने में उच्च गुणवत्ता वाली टाइल और पेंट भेजे थे।

पुलिस के अनुसार सहायता करने वाले इस अज्ञात व्यक्ति ने तुलसी से कहा कि वे दोनों एक ही जाति के हैं और वह एक 'विधवा' है, इसलिए वह उसकी मदद कर रहा है।

पुलिस ने बताया कि इसी तरह बृहस्पतिवार को तुलसी को संदेश मिला कि उसके लिए बिजली का कुछ सामान जैसे मोटर आदि भेजा जा रहा है। इसके बाद जो बक्सा मिला उसमें शव था।

शव मिलने पर तुलसी के परिवार ने पुलिस को सूचित किया। शव के साथ एक पत्र भी मिला, जिसमें दावा किया गया था कि तुलसी के पति ने 2008 में तीन लाख रुपये का कर्ज लिया था, जो अब बढ़कर 1.35 करोड़ रुपये हो गया है।

पुलिस ने पत्र का हवाला देते हुए कहा, "अगर आप नहीं चाहते कि कुछ बुरा हो, तो आपको पैसे चुकाने चाहिए।"

पुलिस अधीक्षक ने कहा, "हम पिछले तीन-चार दिनों में लापता हुए सभी लोगों की जांच कर रहे हैं। शव के पोस्टमार्टम के बाद हमें और जानकारी मिलेगी।"

इस बीच आसमी ने बताया कि परिवार का छोटा दामाद कल से लापता है।