अप्रवासी कर्मचारी कुवैत से आंध्रप्रदेश आया, बेटी का यौनशोषण करने के आरोपी की हत्या कर वापस गया
ओबुलवारिपल्लि (आंध्र प्रदेश), 13 दिसंबर (भाषा) आंध्र प्रदेश के 35 वर्षीय व्यक्ति ने उसकी नाबालिग बेटी का कथित तौर पर यौन शोषण करने वाले रिश्तेदार की हत्या कर दी।
पुलिस के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि यह व्यक्ति कुवैत में अप्रवासी श्रमिक के तौर पर काम करता था और हत्या के इरादे से ही वह राज्य लौटा था।
राजमपेट के उप-विभागीय पुलिस अधिकारी एन. सुधाकर ने कहा कि अंजनेय प्रसाद हाल में कुवैत से आया था और उसने अपनी बेटी का कथित तौर पर यौन शोषण करने को लेकर अपने दिव्यांग रिश्तेदार पी. अंजनेयुलु (59) की लोहे की छड़ से पीट-पीटकर जान ले ली।
सुधाकर ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘अंजनेय प्रसाद दिसंबर के पहले सप्ताह में भारत आया और उसने छह और सात दिसंबर की मध्य रात्रि को अंजनेयुलु की उस वक्त हत्या कर दी जब वह अपने घर के बाहर सो रहा था।’’
यह घटना अन्नामय्या जिले के ओबुलवारिपल्ली में हुई।
सुधाकर ने बताया कि हत्या के बाद प्रसाद कुवैत लौट गया। वहां से उसने एक वीडियो संदेश जारी कर यह स्वीकार किया कि उसने अपराध किया, क्योंकि पुलिस उसकी बेटी की शिकायत पर कार्रवाई करने में कथित रूप से विफल रही थी।
इस बीच, पुलिस ने प्रसाद के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और उसकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास कर रही है।