शाह और शेलार के विकल्प का चुनाव 12 जनवरी को बीसीसीआई एसजीएम में
नयी दिल्ली, 20 दिसंबर (भाषा) बीसीसीआई की आमसभा की विशेष बैठक 12 जनवरी को मुंबई में होगी जिसमें जय शाह और आशीष शेलार की जगह नये सचिव और कोषाध्यक्ष का चुनाव होगा ।
बीसीसीआई का संविधान कहता है कि किसी भी रिक्त पद पर एसजीएम बुलाकर 45 दिन के भीतर नियुक्ति होनी चाहिये । बीसीसीआई की आगामी एसजीएम समय सीमा के 43 दिन के भीतर होगी ।
एक प्रदेश संघ के अध्यक्ष ने पीटीआई को बताया ,‘‘ शीर्ष परिषद की बृहस्पतिवार को हुई बैठक के बाद प्रदेश ईकाइयों को एसजीएम के लिये अधिसूचना भेजी गई । एसजीएम 12 जनवरी को बीसीसीआई मुख्यालय पर आयोजित की जायेगी ।’’
शाह एक दिसंबर को आईसीसी के सबसे युवा चेयरमैन बने जबकि भाजपा के नेता शेलार को महाराष्ट्र सरकार में कैबिनेट मंत्री बनाया गया है ।
उच्चतम न्यायालय द्वारा मंजूर लोढा समिति के सुधारों के अनुसार एक व्यक्ति दो पदों पर नहीं रह सकता । शाह का कार्यकाल अभी एक साल का बाकी था लेकिन वह दो पदों पर नहीं रह सकते । इसके अलावा लोढा समिति के सुझावों के तहत कोई मंत्री या जनसेवक बीसीसीआई का पदाधिकारी नहीं हो सकता ।