विपक्षी सांसदों के साथ धक्का-मुक्की से चर्चा में आए सांसद सारंगी, राजपूत, कोन्याक के बारे में जानिए

नयी दिल्ली, 19 दिसंबर (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के तीन सांसद बृहस्पतिवार को उस समय चर्चा में आ गए जब राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) और कांग्रेस के सांसदों के बीच संसद भवन के गेट पर धक्का-मुक्की हुई।

हंगामे के दौरान जहां भाजपा के लोकसभा सदस्य प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत घायल हो गए, वहीं, नगालैंड से पार्टी की राज्यसभा सदस्य फान्गॉन कोन्याक ने आरोप लगाया कि कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी उनके ‘‘बहुत करीब आ गए’’ और ‘‘वह बहुत असहज महसूस करने लगीं।’’ कोन्याक ने यह भी दावा किया कि राहुल ने उन पर ‘‘चिल्लाना शुरू कर दिया।’’

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत को फोन कर उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली।

ये तीनों सांसद कौन हैं, आइए जानते हैं:

1. प्रताप चंद्र सारंगी

भाजपा नेता प्रताप सारंगी (69) ओडिशा के बालासोर निर्वाचन क्षेत्र से सांसद हैं। सारंगी दो बार, 2004 से 2009 तक और 2009 से 2014 तक, नीलगिरी निर्वाचन क्षेत्र से ओडिशा विधानसभा के सदस्य निर्वाचित हुए।

सारंगी ने 2014 में बालासोर से लोकसभा चुनाव लड़ा था, लेकिन हार गए थे। हालांकि, उन्होंने 2019 में उसी निर्वाचन क्षेत्र से बीजू जनता दल (बीजद) के उम्मीदवार और तत्कालीन सांसद रवींद्र कुमार जेना को 12,000 से अधिक मतों के अंतर से हराया।

नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के दूसरे कार्यकाल में वह सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम तथा पशुपालन, डेयरी एवं मत्स्य पालन राज्य मंत्री थे।

वह 2019 में तब चर्चा में आए थे जब दिल्ली के लिए रवाना होने से पहले फूस के घर में उनके बैग पैक करने की तस्वीरें ‘एक्स’ (तब ट्विटर) पर सामने आईं थीं।

2. मुकेश राजपूत

उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद से लगातार तीसरी बार सांसद निर्वाचित राजपूत (55) को राज्य के प्रमुख लोध नेताओं में गिना जाता है।

राजपूत 2014 में तत्कालीन सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद को हराकर एक बड़े नेता के रूप में उभरे थे। उस चुनाव में खुर्शीद चौथे स्थान पर रहे थे। पांच साल बाद राजपूत ने बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के उम्मीदवार मनोज अग्रवाल और खुर्शीद को हराया। इस बार खुर्शीद दूसरे स्थान पर रहे।

इस साल हुए लोकसभा चुनाव में राजपूत ने फिर जीत हासिल की, लेकिन इस बार उन्होंने समाजवादी पार्टी (सपा) के नवल किशोर शाक्य को मात्र 2,000 मतों के मामूली अंतर से हराया।

3. फान्गॉन कोन्याक

कोन्याक ने 25 जुलाई, 2023 को राज्यसभा की पीठासीन अधिकारी के रूप में कार्यवाही का संचालन करने वाली नगालैंड की पहली महिला बनकर इतिहास रच दिया। राज्यसभा ने पिछले साल 17 जुलाई को उन्हें उपाध्यक्षों के पैनल में नामित किया था।

कोन्याक नगालैंड से राज्यसभा के लिए निर्वाचित होने वाली पहली महिला और संसद या राज्य विधानसभा के किसी भी सदन के लिए चुनी जाने वाली राज्य की दूसरी महिला हैं।