ब्रिटेन सरकार ने भारती ग्लोबल के बीटी में हिस्सेदारी के अधिग्रहण को मंजूरी दी
By Loktej
On
लंदन, 17 दिसंबर (भाषा) ब्रिटेन सरकार ने भारती ग्लोबल के बीटी में 24.5 प्रतिशत हिस्सेदारी के अधिग्रहण को मंजूरी दे दी है।
यह फैसला अधिग्रहण प्रक्रिया का विस्तृत राष्ट्रीय सुरक्षा मूल्यांकन करने के बाद किया गया। भारत की बहुराष्ट्रीय कंपनी और ब्रिटिश दूरसंचार कंपनी ने अगस्त में इस सौदे की घोषणा की थी।
मंत्रिमंडल कार्यालय ने कहा कि उसका फैसला सोमवार को लागू हो गया है। सरकार को यह भरोसा दिया गया है कि बीटी रणनीतिक कार्यों की निगरानी के लिए एक राष्ट्रीय सुरक्षा समिति का गठन करेगी।
मंत्रिमंडल कार्यालय ने बयान में कहा, ‘‘एक विस्तृत राष्ट्रीय सुरक्षा मूल्यांकन के बाद राष्ट्रीय सुरक्षा और निवेश अधिनियम 2021 की धारा 26 के अनुसार एक अंतिम आदेश दिया है, जो 16 दिसंबर, 2024 को लागू होगा।’’