इंटरनेशनल जेमोलॉजिकल के आईपीओ को अंतिम दिन तक 33.78 गुना अभिदान मिला
नयी दिल्ली, 17 दिसंबर (भाषा) हीरा ग्रेडिंग कंपनी इंटरनेशनल जेमोलॉजिकल इंस्टिट्यूट (इंडिया) लिमिटेड के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को मंगलवार को बोली के अंतिम दिन तक 33.78 गुना अभिदान मिला है।
एनएसई के आंकड़ों के अनुसार, 4,225 करोड़ रुपये की आरंभिक शेयर बिक्री में 5,85,60,902 शेयरों की पेशकश के मुकाबले 1,97,83,66,950 शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं।
पात्र संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) के हिस्से को 45.80 गुना अभिदान मिला, जबकि गैर-संस्थागत निवेशकों की श्रेणी को 24.84 गुना अभिदान मिला। खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (आरआईआई) के हिस्से को 11.21 गुना अभिदान मिला।
ब्लैकस्टोन समर्थित इंटरनेशनल जेमोलॉजिकल इंस्टिट्यूट (इंडिया) लिमिटेड ने बृहस्पतिवार को एंकर निवेशकों से 1,900 करोड़ रुपये जुटाए हैं।
इस निर्गम का मूल्य दायरा 397-417 रुपये प्रति शेयर है।
यह आईपीओ 1,475 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयरों के नए निर्गम और ब्लैकस्टोन की सहयोगी कंपनी बीसीपी एशिया टू टॉपको पीटीई लिमिटेड द्वारा 2,750 करोड़ रुपये मूल्य की बिक्री पेशकश (ओएफएस) का संयोजन है।
इंटरनेशनल जेमोलॉजिकल इंस्टिट्यूट (इंडिया) लिमिटेड प्राकृतिक हीरे, प्रयोगशाला में तैयार किए गए हीरे, जड़े हुए आभूषण और रंगीन पत्थरों के प्रमाणन और मान्यता से संबंधित सेवाएं प्रदान करती है।
कंपनी के शेयर बीएसई और एनएसई पर सूचीबद्ध किये जायेंगे।