निवेशकों के सतर्क रुख से बाजार में हल्की बढ़त, निफ्टी 32 अंक चढ़ा
मुंबई, 11 दिसंबर (भाषा) स्थानीय शेयर बाजार निवेशकों के सतर्क रुख की वजह से बुधवार को उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में हल्की बढ़त के साथ बंद हुए। सेंसेक्स में 16 अंक की बढ़त रही जबकि निफ्टी करीब 32 अंक चढ़ गया।
बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित मानक सूचकांक सेंसेक्स 16.09 अंक यानी 0.02 प्रतिशत बढ़कर 81,526.14 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स के 30 में से 17 कंपनियों के शेयर गिरावट पर रहे।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का सूचकांक निफ्टी तीन दिन की गिरावट से उबरते हुए 31.75 अंक यानी 0.13 प्रतिशत बढ़कर 24,641.80 अंक पर बंद हुआ।
सेंसेक्स की कंपनियों में बजाज फाइनेंस, नेस्ले इंडिया, बजाज फिनसर्व, एशियन पेंट्स, अल्ट्राटेक सीमेंट, इन्फोसिस, मारुति सुजुकी, भारती एयरटेल और हिंदुस्तान यूनिलीवर में बढ़त दर्ज की गई।
दूसरी तरफ जेएसडब्ल्यू स्टील, अदाणी पोर्ट्स, एनटीपीसी, भारतीय स्टेट बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टेक महिंद्रा, एक्सिस बैंक, टाइटन और एचडीएफसी बैंक के शेयरों में गिरावट रही।
जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘‘भारतीय बाजार में हल्की हलचल देखने को मिली। यह अमेरिका में खुदरा मुद्रास्फीति के आंकड़े जारी होने से पहले वैश्विक बाजारों की मिली-जुली धारणा को दर्शाती है। दरअसल, ये आंकड़े फेडरल रिजर्व के नीतिगत रुख को प्रभावित कर सकते हैं।’’
व्यापक बाजार में बीएसई स्मालकैप सूचकांक 0.35 प्रतिशत चढ़ा जबकि मिडकैप में 0.25 प्रतिशत की तेजी रही।
क्षेत्रवार सूचकांकों में टिकाऊ उपभोक्ता खंड में 0.59 प्रतिशत, औद्योगिक खंड में 0.40 प्रतिशत और वाहन खंड में 0.37 प्रतिशत की तेजी रही। वहीं उपयोगिता, बैंक, बिजली एवं सेवा खंडों में गिरावट दर्ज की गई।
स्टॉक्सबॉक्स में वरिष्ठ तकनीकी विश्लेषक अमेय रणदिवे ने कहा, ‘‘बाजार का प्रदर्शन ढीला-ढाला रहा और इसमें बहुत छोटे दायरे में कारोबार देखने को मिला। कारोबारी सौंदों की संख्या भी तुलनात्मक रूप से कम रही।’’
बीएसई पर सूचीबद्ध 2,146 शेयर चढ़कर बंद हुए जबकि 1,840 शेयरों में गिरावट रही और 110 अन्य अपरिवर्तित रहे।
इस बीच, बीएसई पर सूचीबद्ध कंपनियों का कुल बाजार मूल्यांकन 91,110.2 करोड़ रुपये बढ़कर 4,60,46,637.96 करोड़ रुपये हो गया।
एशिया के अन्य बाजारों में जापान का निक्की, चीन का शंघाई कम्पोजिट और दक्षिण कोरिया का कॉस्पी बढ़त के साथ बंद हुए जबकि हांगकांग के हैंगसेंग में गिरावट रही।
यूरोप के बाजारों में मिले-जुले रुख के साथ कारोबार हो रहा था। अमेरिकी बाजार मंगलवार को गिरावट पर बंद हुए थे।
वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.98 प्रतिशत बढ़कर 72.90 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।
शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने मंगलवार को 1,285.96 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।
बीएसई सेंसेक्स मंगलवार को 1.59 अंक बढ़कर 81,510.05 अंक पर और एनएसई निफ्टी 8.95 अंक गिरकर 24,610.05 अंक पर बंद हुआ था।