सूरत : श्री श्याम भक्त मित्र मंडल द्वारा 35वीं फागुन मेला महोत्सव का आयोजन
निशान यात्रा 3 मार्च 2025 को सूरत से जयपुर के लिए ट्रेन द्वारा रात 10:35 बजे रवाना होगी
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री श्याम भक्त मित्र मंडल सूरत द्वारा 35वीं फागुन मेला महोत्सव का आयोजन आगामी 3 मार्च 2025 को किया गया है। यात्रा की जानकारी देते हुए यात्रा प्रमुख राजकुमार अग्रवाल (जय बाबा) एवं मंडल के प्रमुख व यात्रा के आयोजक प्रमोद अग्रवाल (पिपराली वाला) ने बताया कि 35वीं फागुन मेला महोत्सव-2025 श्याम निशान यात्रा सूरत से खाटू श्यामजी संस्था के तत्वावधान में रखी गई है।यात्रा 3 मार्च 2025 सोमवार को ट्रेन संख्या 12955 गणगौर एक्सप्रेस से सूरत से जयपुर के लिए रात 10:35 बजे रवाना होगी। जबकि 5 मार्च बुधवार को ट्रेन संख्या 12980 जयपुर बांद्रा एक्सप्रेस से रात 8:25 बजे जयपुर से सूरत के लिए रवाना होंगे। यात्रा टिकट बुकिंग की अंतिम तारीख 25 दिसंबर 2024 है। यात्रा के दौरान खाने-पीने रहने की सभी व्यवस्था मंडल द्वारा दी जाएगी। यात्रा से पूर्व निशान पूजन रात्रि कीर्तन के साथ जोली रेजिडेंसी वेसू में 2 मार्च 2025 रविवार को किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि निशान यात्रा के लिए एसी क्लास एवं स्लीपर क्लास दोनों की व्यवस्था रहेगी। यात्री अपने सहूलियत के अनुसार बुकिंग करवा सकते हैं। यात्रा बुकिंग एवं निशान हेतु राजकुमार अग्रवाल (जय बाबा) मोबाइल नंबर 93746 16361 के अलावा चंद्रशेखर भगेरिया से जी-48-49, वीआईपी प्लाजा, श्याम मंदिर के पास, नवनीत गोयल से 3005 श्री श्याम मार्केट एवं सुशील चौकडीका से जे-1540-41 मिलेनियम टेक्सटाइल मार्केट रिंग रोड सूरत के संपर्क कर सकते हैं।