दिल्ली चुनाव: भाजपा नये चेहरों पर दांव लगाएगी; उम्मीदवारों की सूची दिसंबर के अंतिम हफ्ते में आएगी

दिल्ली चुनाव: भाजपा नये चेहरों पर दांव लगाएगी; उम्मीदवारों की सूची दिसंबर के अंतिम हफ्ते में आएगी

नयी दिल्ली, 16 दिसंबर (भाषा) दिल्ली में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रत्याशियों की सूची इस महीने के अंत तक आ सकती है, जिसमें पार्टी नये चेहरो पर दांव लगा सकती है। पार्टी नेताओं ने सोमवार को यह जानकारी दी।

सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) ने विधानसभा चुनाव के लिए सभी 70 सीट पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। फरवरी में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अब तक 21 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है।

भाजपा की दिल्ली इकाई के एक शीर्ष पदाधिकारी ने कहा, “राष्ट्रीय नेतृत्व द्वारा उम्मीदवारों के चयन पर अंतिम दौर की बैठकें अभी होनी बाकी हैं। ये बैठकें 20 दिसंबर को संसद सत्र समाप्त होने के बाद होंगी।”

उन्होंने कहा कि पार्टी अपने उम्मीदवारों की सूची इस महीने के अंत तक जारी कर सकती है।

भाजपा नेताओं ने कहा कि उम्मीदवारों के चयन की प्रक्रिया अग्रिम चरण में है और प्रत्येक सीट से तीन संभावित उम्मीदवारों की सूची पहले ही बना ली गई है।

भाजपा के एक अन्य वरिष्ठ नेता ने कहा, “इस बार संभावना है कि पार्टी महिलाओं और युवाओं समेत नये चेहरों पर दांव लगाएगी, जिनकी जमीनी स्तर पर मजबूत पकड़ है और क्षेत्रों में लोगों के बीच पहुंच है। हालांकि, उन्होंने अब तक चुनाव नहीं लड़ा है।”

उन्होंने कहा कि दो या अधिक बार चुनाव हार चुके वरिष्ठ नेताओं पर पार्टी इस बार शायद दांव न लगाए और पिछले चुनावों में नजदीकी मुकाबले में हारने वालों की इस बार काफी जांच-पड़ताल होने की संभावना है।

नेता ने कहा, “जीतने की संभावना प्रमुख कारक होगी, क्योंकि शीर्ष नेता सर्वेक्षणों और जमीनी स्तर से प्राप्त रिपोर्ट जैसे प्रामाणिक फीडबैक तंत्रों से प्राप्त सूचनाओं के आधार पर अंतिम निर्णय लेंगे।”

हाल के महीनों में भाजपा में शामिल हुए कुछ नेताओं को टिकट देने पर गंभीरता से विचार किया जा सकता है।

पार्टी नेताओं ने बताया कि इनमें दिल्ली कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली, कांग्रेस सरकार में मंत्री रहे राज कुमार चौहान और ‘आप’ सरकार के पूर्व मंत्री कैलाश गहलोत और राज कुमार आनंद शामिल हैं।

दिल्ली में 1998 से सत्ता से बाहर भाजपा सत्तारूढ़ ‘आप’ को शिकस्त देने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। ‘आप’ प्रचंड बहुमत के साथ लगातार 2015 से दिल्ली की सत्ता पर काबिज है।

सूत्रों ने दावा किया है कि चुनाव की तारीख जनवरी के मध्य तक घोषित होने की संभावना है और मतदान 10 फरवरी के बाद हो सकता है।