मा लोंग, मनिका बत्रा की टीम एशिया ने वाल्डनर कप चैम्पियन बनीं
ओस्लो, 16 दिसंबर (भाषा) भारत की टेबल टेनिस स्टार मनिका बत्रा सितारों से सजी ‘टीम एशिया’ का हिस्सा थीं जिसने यहां वाल्डनर कप के पहले आयोजन में ‘टीम वर्ल्ड’ को हराया।
टीम एशिया में मनिका के अलावा टेबल टेनिस के दिग्गज चीन के मा लोंग, ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता चेन मेंग, दक्षिण कोरिया के शिन युबिन और कजाकिस्तान के किरिल गेरासिमेंको शामिल थे।
टीम एशिया ने रविवार को टीम वर्ल्ड को 14-0 से हराया। टीम वर्ल्ड में ट्रुल्स मोरेगार्ड, दिमित्रिज ओवत्चारोव, ह्यूगो काल्डेरानो, एड्रियाना डियाज़ और बर्नाडेट स्जोक्स जैसे खिलाड़ी थे।
मनिका रविवार को एड्रियाना से अपना मैच हार गई थीं।
स्वीडन के महान खिलाड़ी जान-ओवे वाल्डनर ने टेबल टेनिस को शीर्ष वैश्विक खेल बनाने के उद्देश्य से इस टूर्नामेंट की स्थापना की है।
वाल्डनर कप नॉर्वे टेबल टेनिस संघ द्वारा आयोजित एक आमंत्रण टूर्नामेंट था।