उत्तर प्रदेश के देवरिया में हर्ष फायरिंग में आठ वर्ष के लड़के की मौत
देवरिया (उप्र), 14 दिसंबर (भाषा) जिले के बरहाज थाना अंतर्गत गरौना गांव में एक विवाह समारोह के दौरान हर्ष फायरिंग में एक आठ साल के लड़के की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार नौ दिसंबर को हुए विवाह समारोह में हर्ष फायरिंग के दौरान अभिनंदन उर्फ कान्हा गोली लगी, जिसके बाद उसकी मौत हो गई।
पुलिस ने शव के अंतिम संस्कार के बाद लड़के की मां माया देवी की तहरीर पर शुक्रवार शाम प्राथमिकी दर्ज की।
तहरीर के मुताबिक, नौ दिसंबर को एक शादी समारोह में अभिनंदन अपने दोस्तों भोला और अभिषेक के साथ आतिशबाजी देखने गया था, जहां कुछ लोग हर्ष फायरिंग कर रहे थे।
शिकायत में कहा गया है कि इस दौरान अभिनंदन को गोली लग गई, उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने कहा कि इस मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई है और हर्ष फायरिंग करने वाले लोगों की पहचान की जा रही है।