'ऑल वी इमेजिन ऐज लाइट' को सीसीए में सर्वश्रेष्ठ विदेशी भाषा फिल्म श्रेणी में नामांकन मिला

'ऑल वी इमेजिन ऐज लाइट' को सीसीए में सर्वश्रेष्ठ विदेशी भाषा फिल्म श्रेणी में नामांकन मिला

नयी दिल्ली, 13 दिसंबर (भाषा) फिल्मकार पायल कपाड़िया की “ऑल वी इमेजिन ऐज लाइट” को 30वें वार्षिक क्रिटिक्स चॉइस अवार्ड्स (सीसीए) में सर्वश्रेष्ठ विदेशी भाषा फिल्म श्रेणी में नामांकन मिला है।

क्रिटिक्स चॉइस एसोसिएशन ने 12 जनवरी 2025 को होने वाले पुरस्कार समारोह के लिए बृहस्पतिवार शाम को नामांकन की घोषणा की।

सर्वश्रेष्ठ विदेशी भाषा फिल्म श्रेणी में, "ऑल वी इमेजिन ऐज लाइट" का मुकाबला फ्रांस की "एमिलिया पेरेज", लातविया की "फ्लो", आयरलैंड की "नीकैप", ब्राजील की "आई एम स्टिल हियर" और जर्मनी की "द सीड ऑफ द सेक्रेड फिग" से है।

कपाड़िया ने एक बयान में कहा, "क्रिटिक्स चॉइस अवार्ड्स में शानदार फिल्म निर्माताओं के बीच नामित होना एक बड़ा सम्मान है।”

Tags: Bollywood