फिल्म निर्माता अली अब्बास जफर और दो अन्य के खिलाफ ठगी का मामला दर्ज
नयी दिल्ली, नौ दिसंबर (भाषा) फिल्म निर्माता वाशु भगनानी से कथित तौर पर नौ करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने के मामले में फिल्म निर्देशक अली अब्बास जफर और दो अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। एक पुलिस अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।
बांद्रा पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि रविवार को दर्ज प्राथमिकी के मुताबिक जफर और उसके साथियों हिमांशु मेहरे और एकेश रणदीवे पर पैसे की हेराफेरी का आरोप है।
उन्होंने बताया कि अदालत के निर्देश पर मामला दर्ज किया गया है। जफर, मेहरा और रणदीव पर भारतीय दंड संहिता की धारा 120 (बी) (आपराधिक साजिश), 406 (आपराधिक विश्वासघात), 420 (धोखाधड़ी), 465 (जालसाजी), 471 (धोखाधड़ी), 500 (मानहानि) और 506 (आपराधिक धमकी) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।
भगनानी ने बांद्रा मजिस्ट्रेट अदालत का रुख किया था और जफर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का अनुरोध किया था। जफर ने अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ अभिनीत ‘बड़े मियां छोटे मियां’का निर्देशन किया था, जो इस साल 11 अप्रैल को प्रदर्शित हुई थी। इसका निर्माण भगनानी की कंपनी पूजा एंटरटेनमेंट ने किया था।
अधिकारी ने बताया कि दो दिसंबर के आदेश में मजिस्ट्रेट ने माना कि अपराध संज्ञेय और गैर-जमानती हैं।
पुलिस को दिए गए अपने बयान में भगनानी ने दावा किया कि तीनों ने फिल्म के लिए 154 करोड़ रुपये का समझौता किया था, लेकिन उन्होंने यह कहते हुए 230 करोड़ रुपये ले लिए कि फिल्म का बजट बढ़ गया है।
भगनानी ने दावा किया कि तीनों ने फर्जी बिल के जरिये उनसे नौ करोड़ रुपये ठग लिए।