इन्वेंचुरस नॉलेज सॉल्यूशंस ने बड़े निवेशकों से जुटाए 1,120 करोड़ रुपये
नयी दिल्ली, 12 दिसंबर (भाषा) स्वास्थ्य सेवा सहायता सेवाएं प्रदान करने वाली इन्वेंचुरस नॉलेज सॉल्यूशंस लिमिटेड ने बड़े (एंकर) निवेशकों से 1,120 करोड़ रुपये जुटाए हैं।
बयान के अनुसार, इन्वेंटुरस नॉलेज सॉल्यूशंस ने 61 कोषों को 1,329 रुपये प्रति शेयर के भाव पर 84.29 लाख शेयर आवंटित किए जो कि मूल्य दायरे का ऊपरी छोर भी है। इस तरह कुल लेनदेन का आकार 1,120.18 करोड़ रुपये बैठता है।
रेखा झुनझुनवाला और रेअर एंटरप्राइजेज द्वारा समर्थित कंपनी का 2,498 करोड़ रुपये का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) आज खुला जो 16 दिसंबर को बंद होगा। आईपीओ के लिए 1,265-1,329 रुपये प्रति शेयर का मूल्य दायरा तय किया गया है।
आईपीओ पूरी तरह से 2.82 करोड़ शेयर की बिक्री पेशकश (ओएफएस) है। इसमें काई नया निर्गम शामिल नहीं है।
चूंकि यह निर्गम पूर्णतः बिक्री पेशकश है। इसलिए कंपनी को आईपीओ से कोई आय प्राप्त नहीं होगी तथा सम्पूर्ण धनराशि शेयरधारकों को मिलेगी।