डीएएम कैपिटल एडवाइजर्स को आईपीओ के लिए सेबी की मंजूरी मिली
नयी दिल्ली, 10 दिसंबर (भाषा) निवेश बैंक डीएएम कैपिटल एडवाइजर्स को आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) की मंजूरी मिल गई है। बाजार नियामक से यह जानकारी मिली है।
दस्तावेजों के मसौदे (डीआरएचपी) के अनुसार प्रस्तावित आईपीओ पूरी तरह से 3.2 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) के रूप में है। इसमें कोई नया शेयर शामिल नहीं है, यानी निर्गम से कंपनी को कोई राशि नहीं मिलेगी।
ओएफएस में शेयर बेचने वालों में प्रवर्तक धर्मेश अनिल मेहता, निवेशक मल्टीपल्स अल्टरनेट एसेट मैनेजमेंट, आरबीएल बैंक, ईजीएक्सेस फाइनेंशियल सर्विसेज और नरोत्तम सत्यनारायण सेखसरिया शामिल हैं।
डीएएम कैपिटल एडवाइजर्स ने सितंबर में सेबी के पास शुरुआती दस्तावेज दाखिल किए थे। डीएएम कैपिटल एडवाइजर्स इक्विटी कैपिटल मार्केट (ईसीएम), विलय और अधिग्रहण (एमएंडए), निजी इक्विटी (पीई) और निवेश बैंकिंग के क्षेत्रों में वित्तीय समाधान मुहैया कराती है।