उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में पिता ने की छह साल के बेटे की गला घोंटकर हत्या की
By Loktej
On
बुलंदशहर (उप्र), 10 दिसंबर (भाषा) बुलंदशहर जिले के पहासू क्षेत्र में एक व्यक्ति ने अपने छह वर्षीय बेटे की कथित तौर पर गला घोंटकर हत्या कर दी। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि सोई गांव के निवासी कन्हैया का हाल ही में अपनी पत्नी से झगड़ा हुआ था, जिसके बाद वह मायके चली गई लेकिन उनका छह वर्षीय बेटा तरुण, कन्हैया के साथ रह रहा था।
पुलिस ने बताया कि सोमवार रात तरुण ने अपनी मां से फोन पर बात करने और उससे मिलने की इच्छा जताई, जिससे कन्हैया नाराज हो गया और गुस्से में उसने अपने बेटे की कथित रूप से गला घोंटकर हत्या कर दी।
अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) रोहित मिश्रा ने बताया कि आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है और मामले की विस्तृत जांच जारी है।
Tags: Uttar Pradesh