राजस्थान : 150 फुट गहरे बोरवेल में गिरा पांच वर्षीय बच्चा, सुरक्षित बाहर निकालने के प्रयास जारी
जयपुर, नौ दिसंबर (भाषा) राजस्थान के दौसा जिले में सोमवार दोपहर पांच वर्षीय एक बच्चा खुले बोरवेल में गिर गया और उसे सुरक्षित निकालने के प्रयास जारी हैं। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
नांगल क्षेत्राधिकारी चारू गुप्ता ने बताया कि पांच वर्षीय एक बच्चा खेत में खुले बोरवेल में गिर गया।
उन्होंने बताया कि 150 फुट गहरे बोरवेल पर ढक्कन नहीं था और खेलते समय पांव फिसलने की वजह से आर्यन उसमें गिर गया।
अधिकारी ने बताया कि बच्चे को पाइप से ऑक्सीजन की आपूर्ति की जा रही है। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर जिलाधिकारी देवेंद्र कुमार सहित प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और बच्चे को सुरक्षित बाहर निकालने के प्रयासों की जानकारी ली।
राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) की टीम मौके पर मौजूद है और बच्चे की गतिविधियों पर बोरवेल में डाले गये कैमरे के जरिये नजर बनाए हुए है।