जीएसटी अधिकारियों ने 17,000 से अधिक फर्जी कंपनियों की 35,132 करोड़ रुपये की कर चोरी पकड़ी: सरकार

जीएसटी अधिकारियों ने 17,000 से अधिक फर्जी कंपनियों की 35,132 करोड़ रुपये की कर चोरी पकड़ी: सरकार

नयी दिल्ली, नौ दिसंबर (भाषा) वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) अधिकारियों ने अप्रैल से अक्टूबर महीने के बीच 17,818 फर्जी प्रतिष्ठानों की 35,132 करोड़ रुपये की आयकर चोरी के मामलों का पता लगाया है और 69 लोगों को गिरफ्तार किया है। सरकार ने सोमवार को संसद को यह जानकारी दी।

वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में कहा कि केंद्र और राज्य प्राधिकरणों द्वारा डेटा एनालिटिक्स और अन्य खुफिया जानकारी के माध्यम से फर्जी कंपनियों का पता लगाने के लिए नियमित कार्रवाई की जाती है। उन्होंने कहा कि फर्जी कंपनियों का पता लगाने के लिए 16 अगस्त से 30 अक्टूबर के बीच एक समन्वित विशेष अभियान भी चलाया गया।

चौधरी ने कहा, ‘‘वित्त वर्ष 2024-25 (अप्रैल-अक्टूबर) के दौरान 17,818 फर्जी कंपनियों से जुड़े आयकर धोखाधड़ी के कुल 18,876 मामलों का पता चला, जिसमें 35,132 करोड़ रुपये की आयकर चोरी का संदेह है।’’

उन्होंने कहा कि इससे 6,484 करोड़ रुपये की बचत हुई है, जिसमें से 5,422 करोड़ रुपये आयकर से और 1,062 करोड़ रुपये वसूली के जरिये बचाए गए हैं।

मंत्री के जवाब के अनुसार चालू वित्त वर्ष के दौरान अक्टूबर तक इन मामलों में कुल 69 गिरफ्तारियां की गई हैं।