भारतीय मोटरस्पोर्ट्स के ‘गॉडफादर’ इंदु चंडोक का निधन

भारतीय मोटरस्पोर्ट्स के ‘गॉडफादर’ इंदु चंडोक का निधन

चेन्नई, सात दिसंबर (भाषा) अपनी दूरदर्शिता और समर्पण से देश में मोटरस्पोर्ट्स की दुनिया को बदलने वाले भारतीय मोटर स्पोर्ट्स महासंघ (एफएमएससीआई) के संस्थापक सदस्य इंदु चंडोक का शनिवार को यहां निधन हो गया। वह 93 वर्ष के थे।

उनके परिवार में दो बेटे और एक बेटी है।

कोलकाता में जन्मे चंडोक तत्कालीन मद्रास चले गए और 1953 में मद्रास मोटर स्पोर्ट्स क्लब (एमएमएससी) की सह-स्थापना की।

बाद में उन्होंने 1971 में एफएमएससीआई की सह-स्थापना की जिसके वह 1978 से 1979 तक अध्यक्ष रहे। वह उस ट्रस्ट का भी अभिन्न हिस्सा थे जिसने चेन्नई के बाहरी इलाके में श्रीपेरंबदूर के पास मद्रास इंटरनेशनल सर्किट (तत्कालीन मद्रास मोटर रेस ट्रैक) को खरीदा और विकसित किया जो आगामी वर्षों में मोटरस्पोर्ट्स का केंद्र बन गया।

मोटरस्पोर्ट्स के साथ चंडोक की भागीदारी प्रतियोगी और आयोजक के तौर पर छह दशकों तक रही जिसने उन्हें भारत में ‘मोटर स्पोर्ट्स के गॉडफादर’ की उपाधि दिलाई।

उनका बेटा और पूर्व ड्राइवर विकी चंडोक एमएमएससी का उपाध्यक्ष हैं। उनके पोते करूण चंडोक ने विश्व की सबसे बड़ी मोटरस्पोर्ट प्रतियोगिता फॉर्मूला वन में भाग लिया। करूण ने 2010-11 में 11 रेस में हिस्सा लिया था।

Tags: