पेटीएम इकाई ने जापानी कंपनी पेपे में हिस्सेदारी बेचने को मंजूरी दी
By Loktej
On
नयी दिल्ली (भाषा) पेटीएम ब्रांड का संचालन करने वाली वित्तीय प्रौद्योगिकी (फिनटेक) कंपनी वन-97 कम्युनिकेशंस ने सॉफ्टबैंक समूह की फिनटेक फर्म, पेपे कॉरपोरेशन में हिस्सेदारी बेचने को मंजूरी दे दी है।
कंपनी ने शुक्रवार को शेयर बाजार को दी सूचना में यह जानकारी दी। पेटीएम के पास पेपे कॉरपोरेशन में 7.2 प्रतिशत हिस्सेदारी है।
पेटीएम ने कहा, ‘‘हमें कंपनी की पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनी वन-97 कम्युनिकेशंस सिंगापुर प्राइवेट लि. द्वारा सूचित किया गया है कि उसके निदेशक मंडल ने आज यानी 6 दिसंबर, 2024 को हुई बैठक में पेपे कॉरपोरेशन, जापान में शेयर अधिग्रहण अधिकार (एसएआर) की बिक्री को मंजूरी दे दी है।’’
पेटीएम के वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार, जुलाई 2024 में हिस्सेदारी का मूल्य करीब 2,000 करोड़ रुपये था।
Tags: Stock Market