कल्पतरु प्रोजेक्ट्स इंटरनेशनल को 2,174 करोड़ रुपये के ठेके मिले

कल्पतरु प्रोजेक्ट्स इंटरनेशनल को 2,174 करोड़ रुपये के ठेके मिले

नयी दिल्ली, छह दिसंबर (भाषा) कल्पतरु प्रोजेक्ट्स इंटरनेशनल लिमिटेड (केपीआईएल) ने उसकी अंतरराष्ट्रीय अनुषंगी कंपनियों के साथ मिलकर 2,174 करोड़ रुपये के नए ठेके हासिल करने की शुक्रवार को घोषणा की।

केपीआईएल की ओर से जारी बयान के अनुसार, कंपनी को भारत में एक एलिवेटेड मेट्रो रेल परियोजना के डिजाइन एवं निर्माण का ठेका मिला है। देश में आवासीय भवन परियोजनाओं साथ ही उसे भारत तथा विदेशी बाजारों में पारेषण एवं वितरण (टीएंडडी) कारोबार के ठेके भी मिले हैं।

केपीआईएल के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी मनीष मोहनोत ने कहा, ‘‘ टीएंडडी कारोबार में ठेके ने भारत और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में हमारी स्थिति को और मजबूत किया है। यह वैश्विक स्तर पर टीएंडडी परियोजनाओं की मजबूत मांग को दर्शाता है।’’

केपीआईएल वर्तमान में 30 से अधिक देशों में परियोजनाओं का क्रियान्वयन कर रही है। इसकी 75 देशों में वैश्विक उपस्थिति है।

Tags: