मप्र: स्टार हेल्थ इंश्योरेंस मार्च 2025 तक पांच हजार एजेंट जोड़ेगी,150 प्रबंधकों को नियुक्त करेगी

मप्र:  स्टार हेल्थ इंश्योरेंस मार्च 2025 तक पांच हजार एजेंट जोड़ेगी,150 प्रबंधकों को नियुक्त करेगी

भोपाल, पांच दिसंबर (भाषा) खुदरा स्वास्थ्य बीमा कंपनी स्टार हेल्थ इंश्योरेंस ने बृहस्पतिवार को बताया कि कंपनी विस्तार योजनाओं के तहत मार्च 2025 तक मध्यप्रदेश में 5,000 एजेंट जोड़ेगी और 150 प्रबंधकों को नियुक्त करेगी।

कंपनी ने कहा कि उसने करीब 50 कार्यालयों और 524 अस्पतालों के नेटवर्क के साथ मध्यप्रदेश में अपनी स्थिति मजबूत की है।

स्टार हेल्थ इंश्योरेंस के कार्यकारी अध्यक्ष सनथ कुमार ने यहां संवाददाताओं से कहा, “हमारे पास 31,200 से अधिक एजेंटों का एक मजबूत नेटवर्क है, जो मध्यप्रदेश में आठ लाख लोगों और 527 कर्मचारियों को कवर करता है।”

कंपनी मध्यप्रदेश में मार्च 2025 तक 14 जिलों में ग्रामीण बीमा केंद्र खोलकर, पांच हजार एजेंट जोड़ेगी और 150 बिक्री प्रबंधकों को नियुक्त करके अपनी पहुंच का विस्तार करेगी।

कुमार ने बताया, “हम मध्यप्रदेश के हर कोने में गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा सुलभ बनाने के लिए गंभीरता से प्रतिबद्ध हैं।”

उन्होंने बताया कि कंपनी ने पिछले पांच वर्षों में मध्यप्रदेश में 1,313 करोड़ रुपये के दावों का भुगतान किया है।