गुजरात : तटरक्षक बल ने डूबे हुए जहाज के चालक दल के 12 सदस्यों को बचाया
पोरबंदर, पांच दिसंबर (भाषा) भारतीय तटरक्षक बल (आईसीजी) ने गुजरात के पोरबंदर से ईरान के बंदर अब्बास बंदरगाह की जलयात्रा के दौरान उत्तरी अरब सागर में डूबे भारत के एक जहाज के चालक दल के 12 सदस्यों को बचा लिया। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
जहाज ‘एमएसवी एएल पिरानपीर’ बुधवार को भारतीय जल सीमा के बाहर, पाकिस्तान के खोज एवं बचाव क्षेत्र में डूब गया।
आईसीजी ने एक विज्ञप्ति में कहा कि भारतीय तटरक्षक बल ने पाकिस्तान समुद्री सुरक्षा एजेंसी (पीएमएसए) के साथ मिलकर बचाव अभियान शुरू किया।
विज्ञप्ति में कहा गया है, ‘‘इस मानवीय खोज और बचाव मिशन में भारतीय तटरक्षक बल तथा पीएमएसए के बीच घनिष्ठ सहयोग देखा गया। दोनों देशों के समुद्री बचाव समन्वय केंद्रों (एमआरसीसी) ने पूरे अभियान के दौरान निरंतर संपर्क बनाए रखा।’’
विज्ञप्ति में कहा गया है कि यह व्यावसायिक जहाज दो दिसंबर को माल लेकर पोरबंदर से ईरानी बंदरगाह के लिए रवाना हुआ था और बुधवार सुबह तूफान एवं बाढ़ के कारण यह डूब गया।
भारतीय तटरक्षक बल के एमआरसीसी, मुंबई को संकटकालीन कॉल प्राप्त हुई, और उसने गांधीनगर में आईसीजी क्षेत्रीय मुख्यालय (उत्तर पश्चिम) को इसकी जानकारी दी।
विज्ञप्ति में कहा गया कि आईसीजी के जहाज ‘सार्थक’ को तुरंत बताए गए स्थान पर भेजा गया। क्षेत्र में नाविकों को सतर्क करने के लिए एमआरसीसी पाकिस्तान से भी संपर्क किया।
विज्ञप्ति के अनुसार, चालक दल के 12 सदस्यों को द्वारका से लगभग 270 किलोमीटर पश्चिम में पाकिस्तान के खोज एवं बचाव क्षेत्र में ढूंढ़ कर बचा लिया गया। ये सदस्य अपने जहाज को छोड़कर एक छोटी नौका में शरण लिए हुए थे।