सिग्नेचर ग्लोबल की नोएडा में रुकी हुई आवासीय परियोजनाओं का हाथ में लेनी की योजना

सिग्नेचर ग्लोबल की नोएडा में रुकी हुई आवासीय परियोजनाओं का हाथ में लेनी की योजना

नयी दिल्ली, पांच दिसंबर (भाषा) रियल एस्टेट कंपनी सिग्नेचर ग्लोबल कारोबार का विस्तार करने के लिए नोएडा तथा ग्रेटर नोएडा में जमीन की तलाश कर रही है। साथ ही कंपनी अटकी पड़ी आवासीय परियोजनाओं को अपने हाथ में लेने पर भी विचार कर रही है, बशर्ते कि वे किसी कानूनी लड़ाई में न फंसी हों।

सिग्नेचर ग्लोबल की दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के गुरुग्राम बाजार में महत्वपूर्ण उपस्थिति है।

सिग्नेचर ग्लोबल के संस्थापक एवं चेयरमैन प्रदीप अग्रवाल ने ‘पीटीआई-भाषा’ के साथ साक्षात्मकार में कहा, ‘‘ हम गुरुग्राम बाजार से परे दिल्ली-एनसीआर में अपने कारोबार का विस्तार करना चाहते हैं। हम नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना एक्सप्रेसवे में जमीन तलाश कर रहे हैं।’’

उन्होंने कहा कि कंपनी इन तीन क्षेत्रों के विकास प्राधिकरणों द्वारा आयोजित भूमि नीलामी में हिस्सा लेगी।

अग्रवाल ने कहा, ‘‘ हम नोएडा में अटकी हुई आवासीय परियोजनाओं को भी अपने हाथ में लेने पर विचार कर रहे हैं। नोएडा प्राधिकरण रुकी हुई परियोजनाओं को बहाल करने के लिए सह-विकास नीति लेकर आया है। इस नई नीति के तहत कुछ परियोजनाओं को मंजूरी दी गई है।’’

उन्होंने कहा कि कंपनी अटकी हुई आवासीय परियोजनाओं को अपने हाथ में ले लेगी, बशर्ते कि कंपनी पर ऐसी परियोजनाओं पर लंबित कानूनी कार्यवाही का बोझ न आए।

अग्रवाल ने कहा कि कंपनी मजबूत उपभोक्ता मांग को पूरा करने के लिए अगले तीन वर्षों में दिल्ली-एनसीआर में 50,000 करोड़ रुपये की कई आवासीय परियोजनाएं शुरू करेगी।

सिग्नेचर ग्लोबल के संस्थापक एवं चेयरमैन ने कहा, ‘‘ हमारा लक्ष्य बिक्री बुकिंग में सालाना 25 प्रतिशत की वृद्धि करना है।’’

उन्होंने विश्वास जताया कि कंपनी चालू वित्त वर्ष 2024-25 में 10,000 करोड़ रुपये की बिक्री बुकिंग का लक्ष्य आसानी से हासिल कर लेगी।

सिग्नेचर ग्लोबल ने पिछले वित्त वर्ष 2023-24 में 7,270 करोड़ रुपये मूल्य की संपत्तियां बेची थीं।

अग्रवाल ने कहा कि गुरुग्राम में आवासीय मांग मजबूत बनी हुई है।

उन्होंने कहा, ‘‘ हमने चालू वित्त वर्ष के लिए 10,000 करोड़ रुपये की बिक्री बुकिंग का अनुमान लगाया है। हमने इस वित्त वर्ष की पहली छमाही (अप्रैल-सितंबर) में 5,900 करोड़ रुपये की बिक्री बुकिंग हासिल कर ली है।’’

उन्होंने कहा कि पहले छह महीनों में मजबूत प्रदर्शन को देखते हुए ‘‘ हमें अपने वार्षिक लक्ष्य से अधिक हासिल करने की पूरी उम्मीद है।’’

सिग्नेचर ग्लोबल की बिक्री बुकिंग वित्त वर्ष 2024-25 की अप्रैल-सितंबर अवधि में तीन गुना होकर 5,900 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वर्ष 2023-24 की इसी अवधि में 1,860 करोड़ रुपये थी।