राजीव बजाज के ऋषभ फैमिली ट्रस्ट ने पुणे में 72 करोड़ रुपये की संपत्ति खरीदी
नयी दिल्ली, 12 दिसंबर (भाषा) ऋषभ फैमिली ट्रस्ट ने पुणे में 72 करोड़ रुपये में जमीन और एक बंगले सहित एक संपत्ति खरीदी है। इस ट्रस्ट के न्यासियों में राजीवनयन बजाज भी शामिल हैं। रियल एस्टेट सलाहकार स्कवायर यार्ड्स ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
स्क्वायर यार्ड्स ने बयान में कहा कि ऋषभ फैमिली ट्रस्ट ने पुणे के कोरेगांव पार्क इलाके में 72 करोड़ रुपये में जमीन का एक टुकड़ा खरीदा है।’’
इस खरीद में 4,667.30 वर्ग मीटर (लगभग 1.15 एकड़) का प्लॉट, एक बंगला और संपत्ति पर स्थित एक आउटहाउस शामिल है।
निर्मित क्षेत्रफल 1,493.70 वर्ग मीटर है।
यह लेन-देन ऋषभ फैमिली ट्रस्ट के तहत किया गया था, जिसमें राजीवनयन बजाज की पत्नी दीपा बजाज हस्ताक्षरकर्ता थीं।
राजीवनयन बजाज 2005 से बजाज ऑटो के प्रबंध निदेशक हैं। वह बजाज ऑटो के पूर्व चेयरमैन स्वर्गीय राहुल बजाज के पुत्र हैं।