सुरक्षा डायग्नोस्टिक आईपीओ को शेयर बिक्री के आखिरी दिन 1.27 गुना अभिदान
By Loktej
On
नयी दिल्ली, तीन दिसंबर (भाषा) सुरक्षा डायग्नोस्टिक लिमिटेड की आरंभिक सार्वजनिक पेशकश (आईपीओ) को मंगलवार को शेयर बिक्री के आखिरी दिन पूर्ण अभिदान मिल गया।
एनएसई पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, 846 करोड़ रुपये की आरंभिक शेयर बिक्री में 1,34,32,533 शेयरों के मुकाबले 1,70,08,534 शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं, जो 1.27 गुना अभिदान के बराबर है।
योग्य संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) के खंड के लिए 1.74 गुना अभिदान मिला, जबकि गैर-संस्थागत निवेशकों की श्रेणी को 1.40 गुना अभिदान मिला। खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (आरआईआई) के लिए 94 प्रतिशत अभिदान मिला।
एकीकृत डायग्नोस्टिक श्रृंखला सुरक्षा डायग्नोस्टिक लिमिटेड ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसने एंकर निवेशकों से 254 करोड़ रुपये जुटाए हैं।
इस आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 420-441 रुपये प्रति इक्विटी रखा गया है।
Tags: Stock Market