‘ऑल वी इमेजिन ऐज लाइट’ को ‘गोथम अवार्ड्स’ में सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय फीचर फिल्म चुना गया

‘ऑल वी इमेजिन ऐज लाइट’ को ‘गोथम अवार्ड्स’ में सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय फीचर फिल्म चुना गया

नयी दिल्ली, तीन दिसंबर (भाषा) फिल्म निर्देशक पायल कपाड़िया की ‘कान ग्रां प्री’ विजेता फिल्म ‘ऑल वी इमेजिन ऐज लाइट’ को ‘2024 गोथम अवार्ड्स’ में सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय फीचर फिल्म चुना गया है।

ऑनलाइन समाचार साइट ‘डेडलाइन’ की रिपोर्ट के अनुसार, दुनिया भर की स्वतंत्र फिल्मों को सम्मानित करने वाले वार्षिक पुरस्कार समारोह ‘गोथम अवार्ड्स’ का सोमवार को न्यूयॉर्क में आयोजन किया गया।

इस फिल्म को कुछ दिन पहले ही ‘एशिया पैसिफिक स्क्रीन अवार्ड्स (एपीएसए) 2024’ में ‘जूरी ग्रैंड’ पुरस्कार मिला था।

इस श्रेणी में ‘ग्रीन बॉर्डर’, ‘हार्ड ट्रुथ्स’, ‘इनसाइड द येलो कोकून शेल’ और ‘वर्मीग्लियो’ को भी नामित किया गया था। कपाड़िया को सर्वश्रेष्ठ निर्देशक श्रेणी में भी नामित किया गया था, लेकिन यह पुरस्कार ‘निकेल बॉयज’ के रेमेल रॉस ने जीता।

कनी कुसरुति और दिव्या प्रभा अभिनीत ‘ऑल वी इमेजिन ऐज लाइट’ केरल की दो नर्सों की कहानी है जो मुंबई में रह रही हैं।

Tags: Bollywood